ऋषिकेश: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अब अंतिम चरण में है. सरकार लगातार चारधाम यात्रा की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होने की बात कहती आई है. मगर सरकार के इन दावों की पोल सात समुंदर पार से चारधाम यात्रा करने पहुंची मनमीत कौर खोल रही हैं. मनमीत चारधाम यात्रा के लिए की गई व्यवस्थाओं से निराश हैं. उन्होंने सरकार से इसमें सुधार की मांग की है.
दरअसल, सात समुंदर पार अमेरिका से बदरी-केदार के दर्शन के लिए पहुंची एनआरआई मनमीत कौर को जिन असुविधाओं का सामना यात्रा मार्ग में करना पड़ा, उससे वह विचलित हैं. उनका कहना है कि सरकार सुविधाओं का प्रचार-प्रसार कर तीर्थयात्रियों को यात्रा पर बुला तो रही है, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है.
पढ़ें-जान जोखिम में डालकर सैकड़ों जिंदगी बचा रहे मनोहर, राफ्ट के जरिए पहुंचा रहे खाद्य सामग्री
ऋषिकेश पहुंची मनमीत कौर ने बताया कि यात्रा मार्ग पर जगह-जगह कई पड़ाव हैं. इन पड़ावों में किसी भी प्रकार की जानकारी देने के लिए तैनात अधिकारी तीर्थयात्रियों से सीधे मुंह बात करने तक को तैयार नहीं हैं. पूछने पर गोलमोल जवाब देकर तीर्थयात्रियों को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने बताया वह साल 2018 से लगातार बदरी-केदार की यात्रा के लिए अमेरिका से उत्तराखंड आ रही हैं. इस साल जो अव्यवस्थाएं यात्रा मार्ग पर हैं उसे देखकर उनकी आस्था को ठेस पहुंची है.