उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PCC के लिए अब नहीं काटने होंगे थानों के चक्कर, ऐसे करें आवेदन - देवभूमि मोबाइल ऐप

उत्तराखंड वासियों को अब पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के लिए कोतवाली या थाने के चक्कर नहीं लगाने होंगे. अब आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर PCC प्राप्त कर सकते हैं.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Jul 8, 2021, 5:48 PM IST

देहरादूनः अक्सर आम जनता को अपने पासपोर्ट और वीजा के लिए पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (police clearance certificate) के लिए थानों और पुलिस ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते हैं. तब जाकर आम जनता को पुलिस द्वारा पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट मिल पाता है. इस व्यवस्था से आम जनता को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता था. लेकिन, अब अब प्रदेश वासियों को अपने पासपोर्ट या वीजा के लिए PCC के लिए थानों एवं पुलिस ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

बल्कि, अब आप घर बैठे ऑनलाइन यह दस्तावेज प्राप्त कर सकते हैं. पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) प्राप्त करने के लिए उत्तराखंड पुलिस के सिटीजन पोर्टल https://policecitizenportal.uk.gov.in/Citizen/login.aspx और मोबाइल एप्लीकेशन 'देवभूमि मोबाइल ऐप' पर आवेदन कर सकते हैं. एक बार ऑनलाइन आवेदन और ऑनलाइन 50 रुपए शुल्क भरने के बाद पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) आपकी ई-मेल आईडी पर मिल जाएगा.

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल की राह पर हरक, ऊर्जा प्रदेश की जनता को मुफ्त बिजली का वादा, 31 अक्टूबर तक सरचार्ज माफ

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया की अब पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (PCC) के लिए उत्तराखंड पुलिस के सिटीजन पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन 'देवभूमि मोबाइल ऐप' पर आवेदन कर सकते हैं. इस व्यवस्था से अब प्रदेश वासियों को पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट लेने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details