उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब अवकाश के दिन भी जमा करा सकते हैं हाउस टैक्स - Dehradun news

जिस तरह वित्तीय वर्ष खत्म होने की ओर है वहीं दूसरी ओर निगम ने हाउस टैक्स वसूली के लिए अभियान तेज कर दिया है.

House tax can also be deposited on holidays
अब अवकाश के दिन भी करा सकते हैं हाउस टैक्स जमा

By

Published : Mar 13, 2021, 1:11 PM IST

देहरादून:नगर निगम का वित्तीय वर्ष 31 मार्च को खत्म हो रहा है. वहीं नगर निगम प्रशासन द्वारा हाउस टैक्स 20 प्रतिशत की छूट के साथ जमा करने के लिए बार-बार मौका दिया जा रहा है. अधिक से अधिक हाउस टैक्स जमा हो सके उसके लिए नगर निगम प्रशासन ने निर्णय लिया है कि दूसरे शनिवार पर सरकारी महकमों की छुट्टी रहेगी. लेकिन नगर निगम सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक खुला रहेगा. कार्यालय में हाउस टैक्स के सभी काउंटर खुले रहेंगे और करदाता हाउस टैक्स जमा करा सकते हैं.

जिस तरह वित्तीय वर्ष खत्म होने की ओर है वहीं दूसरी ओर निगम ने हाउस टैक्स वसूली के लिए अभियान तेज कर दिया है. नगर निगम प्रशासन द्वारा बड़े बकायेदारों को भी नोटिस भेज कर कार्रवाई करने का काम किया जा रहा है. नगर निगम ने 50 करोड़ रुपए का टैक्स वसूली का लक्ष्य रखा है, लेकिन अभी तक करीब 25 करोड़ रुपए जमा हो पाए हैं.

पढ़ें-बूंद-बूंद पानी को मोहताज हो सकता है हल्द्वानी, लगातार गिर रहा गौला नदी का जलस्त
कर एवं राजस्व अधिकारी धर्मेश पैन्यूली ने बताया कि हाउस टैक्स 15 मार्च तक 20 प्रतिशत की छूट के साथ जमा किया जाएगा. अधिक से अधिक लोग छूट का लाभ ले सकें इसके लिए सेकंड सैटरडे को भी ऑफिस 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुला हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details