देहरादून:प्रदेश में कोरोना वायरस का खौफ अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए लगातार जागरूक कर रही है. जिससे अब लोगों के मन में कोरोना का डर कम होने लगा है.
पहले कोरोना से खौफजदा थे लोग
एक दौर था जब सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता था. लोग कोरोना वायरस की दहशत से घरों में दुबके हुए थे. मास्क और सैनिटाइजर लोगों के लिए जीवन के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बने हुए थे. अब धीरे-धीरे लोगों का डर कम होने लगा है. हालांकि देखा जाए तो कोविड-19 से देश में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद लोग अब कोरोना से खौफजदा नजर नहीं आ रहे हैं.
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर एक रियलिटी चेक किया गया. जहां देखा गया कि लोग कितना कोविड-19 के नियमों का पालन कर रहे हैं. प्रदेश के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले आईएसबीटी बस स्टेशन पर जब आवाजाही का रुख किया तो वहां देखा गया कि अब लोग कोरोना से बेपरवाह हो चुके हैं. इनमें से ज्यादातर लोग चेहरे पर मास्क नहीं पहने हुए थे.