उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CBSE बोर्ड: अब छात्रों को रचनात्मक तरीके से भी उत्तर देने पर मिलेंगे अंक

अगर आपने भी इस साल सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है, तो यह खबर आपके लिए राहत पहुंचाने वाली है. दरअसल सीबीएसई बोर्ड ने इस साल अपनी मार्किंग स्कीम में कुछ बदलाव किया है.

CBSE बोर्ड

By

Published : Apr 15, 2019, 7:47 PM IST

देहरादून: अगर आपने भी इस साल सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है,तो यह खबर आपके लिए राहत पहुंचाने वाली है. दरअसल सीबीएसई बोर्ड ने इस साल अपनी मार्किंग स्कीम में कुछ बदलाव किया है. जिसके तहत मूल्यांकनकर्ता द्वारा छात्र को बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रश्न का उत्तर रचनात्मक और प्रासंगिक तरह से लिखने पर भी अच्छे अंक मिलेंगे.

छात्रों को रचनात्मक तरीके से भी उत्तर देने पर मिलेंगे अंक

दरअसल अपनी मार्किंग स्कीम में बदलाव करने के पीछे बोर्ड की मंशा छात्रों की वैचारिक समझ को बढ़ावा देना है. बोर्ड का मानना है कि छात्र अगर किसी भी विषय की स्पष्ट जानकारी होने पर रचनात्मक उत्तर दे सकते हैं, तो यह छात्र की वैचारिक समझ को बखूबी दर्शाता है. छात्रों को रटा रटाया उत्तर देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.यही कारण है कि अपनी मार्किंग स्कीम में बदलाव कर छात्रों को अच्छे अंक देने का फैसला लिया है.

आपको बता दें कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं बीते माह ही संपन्न हो चुकी हैं. ऐसे में इन दिनों उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का काम तेजी से जारी है. हालांकि वहीं माना जा रहा है कि मई माह के दूसरे सप्ताह यानी कि 10 मई के आसपास किसी भी दिन बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details