देहरादून:उत्तराखंड में ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. शिक्षा विभाग ने अपने उस आदेश को बदल दिया है जिसमें कोरोना की जबरदस्त लहर के बीच पहली से पांचवीं क्लास तक के स्कूलों को विधिवत खोलने के निर्देश दिए गये थे. खबर प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग को अपना आदेश बदलना पड़ा है.
दरअसल, उत्तराखंड शिक्षा विभाग द्वारा बुधवार को जारी एक आदेश चर्चाओं में रहा. शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने 5 जनवरी को आदेश जारी किया था. इस आदेश के अनुसार एक से पांचवीं क्लास तक के सभी स्कूलों को 3 घंटे की बजाय विधिवत रूप से पूरी तरह खोलने के आदेश किये गए थे.
तीन घंटे ही खुलेंगे स्कूल इस आदेश पर ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया और शिक्षा विभाग के इस आदेश पर सवाल भी खड़े किए थे. ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश में कोरोना के मामले जबरदस्त ढंग से बढ़ रहे हैं और न केवल चुनावी रैलियों और जनसभाओं पर रोक पर विचार किया जा रहा है बल्कि प्रदेश में नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है. ऐसे में शिक्षा विभाग का यह आदेश सवालों के घेरे में खड़ा हो गया था.
पढ़ें:CORONA: हल्द्वानी में बने दो माइक्रो कंटेनमेंट जोन, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
खबर प्रकाशित होने के बाद अब शिक्षा विभाग ने अपनी गलती को मानते हुए एक नया आदेश जारी कर दिया है. अब कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यालयों को विधिवत खोलने के बजाय पहले आदेश की तरह 3 घंटे ही खोलने को कहा गया है. इस आदेश के जारी होने के बाद अभिभावक संघ के अध्यक्ष आरिफ खान ने खुशी जताई है.