उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब सेवायोजन कार्यालय में ऑनलाइन करवाएं अपना रजिस्ट्रेशन - सेवायोजन कार्यालय देहरादून

विभाग की वेबसाइट www.edistrict.uk.gov.in  पर जाकर युवा घर बैठे ही आसानी से अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण करा सकते हैं.

dehradun news
सेवायोजन कार्यालय

By

Published : Jun 2, 2020, 10:12 AM IST

Updated : Jun 2, 2020, 11:54 AM IST

देहरादून:सेवायोजन कार्यालय देहरादून में पंजीकृत युवाओं के लिए राहत की खबर है. अगर लॉकडाउन के चलते अब तक आप सेवायोजन कार्यालय में अपने पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं करा पाए हैं तो विभाग आपको ऑनलाइन नवीनीकरण का मौका दे रहा है. इसके तहत 30 जून से पहले आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपने सेवायोजन पंजीकरण का नवीनीकरण करा सकते हैं.

पढ़ें-शांतिकुंज प्रमुख से डेढ़ घंटे हुई पूछताछ, शिष्या ने लगाया है रेप का आरोप

गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच जारी लॉकडाउन को देखते हुए सेवायोजन विभाग की ओर से पंजीकरण के नवीनीकरण की तिथि को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है.
ऐसे में अब आप विभाग की वेबसाइट www.edistrict.uk.gov.in पर जाकर घर बैठे ही आसानी से अपना ऑनलाइन नवीनीकरण करा सकते हैं. इसके साथ ही सेवायोजन कार्यालय में खुद को पंजीकृत कराने के इच्छुक युवा भी इसी तरह से वेबसाइट में जाकर अपने आप को पंजीकृत करा सकते हैं.

वहीं, विभाग की ओर से ऑनलाइन नवीनीकरण की सुविधा उन सभी पंजीकृत युवाओं के लिए है, जिनका नवीनीकरण का कार्य जनवरी 2020 से रुका हुआ है.

Last Updated : Jun 2, 2020, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details