देहरादून: रेड लाइट जंप करने वालों ओवर स्पीडिंग करने वालों को लेकर देहरादून पुलिस सख्त हो गई है. नियम तोड़ने वाले चालकों के मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए चालान पहुंच जाएगा. RLVD/ SVDS सिस्टम चालान से संबंधित ऑनलाइन भुगतान करने के व्यवस्था को लेकर सोमवार दून पुलिस और भारतीय स्टेट बैंक के मध्य एक एमओयू साइन किया गया है. इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत नई वेबसाइट https://dehraduntrafficpolice.uk.gov.in/ विकसित कराई गई है. जिससे वाहन चालकों के लिए PAY SVDS CHALLEN भुगतान का विकल्प उपलब्ध कराया गया है.
आगामी दिनों में ट्रैफिक उल्लंघन के सभी चालान ऑनलाइन घर बैठे भुगतान की सुविधा को लेकर उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस कार्यरत है. इस सुविधा के शुरू होने से न सिर्फ ट्रैफिक कार्यालय में चालान भुगतान के लिए चक्कर काटने से राहत मिलेगी, बल्कि भ्रष्टाचार से भी लोगों को मुक्ति मिलेगी.
वाहन स्वामी को ऑनलाइन भुगतान लिंक संदेश जाएगा
देहरादून शहर में रेड लाइट जंप और ओवर स्पीड का ऑनलाइन कटने वाले चालान पर अब सीधे वाहन चालक के मोबाइल नंबर पर भुगतान करने का sms चला जाएगा. इस एसएमएस पर वेबसाइट https://dehraduntrafficpolice.uk.gov.in/ का लिंक जाऐगा. इस वेबसाइट में घर बैठे वाहन स्वामी चालान का भुगतान कर सकेगा. इतना ही नहीं ऑनलाइन भुगतान करने पर जमा धनराशि की रसीद भी वाहन चालक प्रिंटआउट द्वारा प्राप्त कर सकेगा. जिससे यह प्रमाणित किया जा सकेगा कि उसके द्वारा चालान भुगतान किया जा चुका है.
पुलिस के पास वाहन की फोन सहित पूरी डिटेल
देहरादून ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक किसी भी गाड़ी नंबर का चालान कटने पर संबंधित आरटीओ द्वारा उनको वाहन स्वामी की पूरी डिटेल इंफॉर्मेशन फोन के साथ उपलब्ध हो जाएगी. जिसके आधार पर मोबाइल फोन द्वारा एसएमएस के जरिए वाहन चालक को चालान कार्रवाई और भुगतान की ऑनलाइन जानकारी लिंक
https://dehraduntrafficpolice.uk.gov.in/ भेज दिया जाएगा.