देहरादून: कोविड वैक्सीनेशन के लिए अब 18 वर्ष से अधिक के लोगों को अब ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग कराने की जरूरत नहीं है. इस आयु वर्ग के लोग अब दूसरी डोज सीधे वैक्सीन सेंटर पर जाकर ले सकते हैं. जिससे अब 18 वर्ष आयु से अधिक के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा.
गौरतलब है कि देहरादून में लोग वैक्सीन की दूसरी खुराक के लिए ऑनलाइन की बाध्यता की वजह से काफी दिक्कतों का सामना कर रहे थे. स्वास्थ्य महकमे के निर्णय के बाद दूसरी डोज लगवाने वाले लोगों को टीकाकरण में कुछ राहत मिलेगी. ऐसे में अब वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए देहरादून में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की जरुरत नहीं है. अब सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर वैक्सीन की खुराक ले सकते हैं.