उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लर्निंग लाइसेंस के लिए बढ़ाये गए स्लॉट, लोगों को मिलेगी राहत - लर्निंग लाइसेंस देहरादून

एक जनवरी को परिवहन विभाग ने लर्निंग लाइसेंस के स्लॉट 75 और परमानेंट लाइसेंस लिए स्लॉट 100 किये थे, लेकिन परिवहन विभाग ने आज फिर से स्लॉट बढ़ा दिए है. आरटीओ की मानें तो अगले हफ्ते स्लॉट बढ़ाए जा सकते है, लर्निंग और परमानेंट लाइसेंस के स्लॉट 200 कर दिए जाएंगे.

dehradun
लर्निंग लाइसेंस के लिए बढ़ाये गए स्लॉट

By

Published : Jan 5, 2021, 9:27 PM IST

देहरादून: आरटीओ में लर्निंग लाइसेंस और परमानेंट लाइसेंस बनवाने वाले आवेदको के लिए राहत भरी खबर है. जी हां... परिवहन विभाग ने लर्निंग लाइसेंस के लिए रोजाना 100 स्लॉट कर दिए हैं. इसके साथ ही परमानेंट लाइसेंस के लिए 150 स्लॉट की सुविधा कर दी है. आरटीओ में आवेदको को यह सुविधा मिलनी शुरू हो गई है.

पढ़ें-खटारा हो चलीं चीता बाइकों से कैसे होगी कुंभ मेले में पेट्रोलिंग!

कोरोना काल के बीच 22 जून से सीमित काम आरटीओ विभाग में शुरू हो गया था, जिसमें परमानेंट लाइसेंस के लिए एक दिन में 20-20 आवेदन लिए जा रहे थे. उसके बाद लर्निंग लाइसेंस बनने की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हो गई थी. आरटीओ विभाग में सामान्य स्थिति होने के बाद लर्निंग लाइसेंस 30 और परमानेंट लाइसेंस 25 स्लॉट बढ़ा दिए गए थे. आईडीटीआर में परमानेंट लाइसेंस के लिए अब तक प्रतिदिन 40 आवेदक परीक्षा दे रहे थे, लेकिन अब 150 स्लॉट कर दिए गए हैं.

एआरटीओ द्वारका प्रसाद ने बताया कि स्लॉट फूल होने के कारण विभाग ने लर्निंग लाइसेंस के स्लॉट 100 और परमानेंट लाइसेंस के स्लॉट 150 कर दिए गए हैं. हालांकि वर्तमान में सभी स्लॉट फूल चल रहे है, लेकिन विभाग द्वारा बढ़ाये गए स्लॉट से आवेदकों को सहूलियत मिलेगी. साथ ही अगले हफ्ते लर्निंग और परमानेंट लाइसेंस के 200-200 स्लॉट करने का विचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details