उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: बाजार खुलने के समय में फिर हुआ बदलाव, अब ये होगी टाइमिंग - मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार देर शाम मुख्य सचिव और शासन के उच्चाधिकारियों के साथ प्रदेश में कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अब मार्केट सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगे.

dehradun news
dehradun news

By

Published : May 28, 2020, 10:46 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और विभागीय अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की. जिसमें बाजार खुलने के समय में बदलाव किया गया है. अब बाजार सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुल सकेंगे.

सीएम ने बैठक में निर्देश दिये कि अन्तरजनपदीय यात्राओं के लिये सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा दी गई सूचना के साथ ही उसे अविलम्ब पास की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए. छोटे निर्माण कार्यों के लिये स्थानीय स्तर पर श्रमिकों को अनुमति प्रदान करने के साथ ही जो व्यक्ति अपने कार्य से सीमित अवधि के लिये आ रहे हैं, उनके लिये क्वारंटाइन की अवधि की अनिवार्यता में शिथिलता प्रदान की जाए.

मुख्यमंत्री रावत ने बैठक में पुलिस महानिदेशक अमित रतूड़ी को निर्देश दिये कि बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए. मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक के अनुरोध पर कोविड-19 के दृष्टिगत ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यकतानुसार पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था के लिये अपेक्षित धनराशि की व्यवस्था, आपदा प्रबंधन एवं विभागीय बजट से किये जाने के निर्देश दिये.

पढ़े: उत्तराखंड में फॉरेस्ट फायर की अफवाहों पर मुख्य सचिव बोले, कभी पूरे नहीं होंगे उनके मंसूबे

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों में कोरोना वायरस के भय को दूर करने और इसके बचाव के उपायों की जानकारी उपलब्ध कराने के लिये इससे जुड़े डॉक्टरों के छोटे-छोटे वीडियो तैयार कर ग्राम पंचायतों तक उपलब्ध कराये जाएं. कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों के अनुभवों को भी इसमें शामिल किया जाए, ताकि समाज में कोरोना के प्रति सकारात्मक सोच विकसित हो सके.

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों से जनपद में इस महामारी की रोकथाम के लिये प्रभावी व्यवस्था बनाये रखने तथा बीमार व्यक्तियों के उचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनिटाइजर के अनिवार्य उपयोग से हम इस महामारी को रोकने में कामयाब हो सकेंगे. उन्होंने इस दिशा में जन जागरुकता के प्रसार पर भी बल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details