देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और विभागीय अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की. जिसमें बाजार खुलने के समय में बदलाव किया गया है. अब बाजार सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुल सकेंगे.
सीएम ने बैठक में निर्देश दिये कि अन्तरजनपदीय यात्राओं के लिये सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा दी गई सूचना के साथ ही उसे अविलम्ब पास की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए. छोटे निर्माण कार्यों के लिये स्थानीय स्तर पर श्रमिकों को अनुमति प्रदान करने के साथ ही जो व्यक्ति अपने कार्य से सीमित अवधि के लिये आ रहे हैं, उनके लिये क्वारंटाइन की अवधि की अनिवार्यता में शिथिलता प्रदान की जाए.
मुख्यमंत्री रावत ने बैठक में पुलिस महानिदेशक अमित रतूड़ी को निर्देश दिये कि बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए. मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक के अनुरोध पर कोविड-19 के दृष्टिगत ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यकतानुसार पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था के लिये अपेक्षित धनराशि की व्यवस्था, आपदा प्रबंधन एवं विभागीय बजट से किये जाने के निर्देश दिये.