देहरादून:प्रदेश में हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज और एम्स की तर्ज पर अब दून मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना वायरस की जांच हो सकेगी. आईसीएमआर (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) से मंजूरी मिलने के बाद शनिवार से दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस का टेस्ट शुरू हो जाएगा. दून मेडिकल कॉलेज को मंजूरी मिलने के कोविड-19 टेस्ट करने वाला यह सूबे का चौथा अस्पताल बन गया है.
यह जांच दून मेडिकल कॉलेज के चौथी मंजिल पर होगी. दून मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इसके लिए बकायदा मेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्य कर्मियों व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती भी कर दी है. प्रोफेसर डॉ. शेखर पाल को कोविड-19 लैब का विभागाध्यक्ष बनाया गया है. इससे पूर्व आईसीएमआर से मान्यता मिलने के बाद दून मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 लैब का निर्माण कार्य चल रहा था. कार्य पूरा होने के बाद कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच शनिवार से शुरू हो जाएगी.