देहरादून/मसूरीः घरेलू क्रिकेटरों के लिए कॉन्ट्रैक्ट योजना शुरू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है. दरअसल, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) अब बीसीसीआई की तर्ज पर घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सीनियर और अंडर-23 महिला-पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों से वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट करेगा.
हालांकि, कॉन्ट्रैक्ट के तहत दी जाने वाली रकम कितनी होगी और कितने खिलाड़ी इसमें शामिल होंगे. इस पर CAU के एपैक्स काउंसिल के सदस्यों का फैसला आना अभी बाकी है. वर्तमान में सभी खिलाड़ियों को प्रत्येक मैच के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं.