उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BCCI की तर्ज पर अब CAU खिलाड़ियों से करेगा कॉन्ट्रैक्ट, देगा ये तोहफा - उत्तराखंड क्रिकेटर

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड अब बीसीसीआई की तर्ज पर घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों से वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट करेगा. जिसके तहत सीएयू खिलाड़ियों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप देगा.

dehradun

By

Published : Nov 17, 2019, 2:35 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 3:17 PM IST

देहरादून/मसूरीः घरेलू क्रिकेटरों के लिए कॉन्ट्रैक्ट योजना शुरू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है. दरअसल, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) अब बीसीसीआई की तर्ज पर घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सीनियर और अंडर-23 महिला-पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों से वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट करेगा.

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला.

हालांकि, कॉन्ट्रैक्ट के तहत दी जाने वाली रकम कितनी होगी और कितने खिलाड़ी इसमें शामिल होंगे. इस पर CAU के एपैक्स काउंसिल के सदस्यों का फैसला आना अभी बाकी है. वर्तमान में सभी खिलाड़ियों को प्रत्येक मैच के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं.

पढ़ें- उत्तराखंडः फूलों से सजा बदरी विशाल का दरबार, आज शाम 5.13 बजे बंद होंगे धाम के कपाट

वहीं, जूनियर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों को भी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड 10 हजार रुपये प्रति माह स्कॉलरशिप देने जा रहा है. इस साल वंशराज चौहान और मोहम्मद फरहान को प्रतिमाह 10 हजार रुपये की स्कॉलरशिप दी जा रही है.

Last Updated : Nov 17, 2019, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details