देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में जल्द ही हृदय रोगियों को हाईटेक कैथ लैब तथा कार्डिक केयर यूनिट की सुविधाएं मिल सकेंगी. जिसके बाद दून अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा होगा और विशेषकर पर्वतीय जिलों से आने वाले मरीजों को इसका बेहतर लाभ मिलेगा. दून अस्पताल प्रबंधन की ओर से नियमित कार्डियोलॉजिस्ट की भी अस्पताल में तैनाती की गई है.
जानकारी के मुताबिक, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमर उपाध्याय ओपीडी भवन के तीसरी मंजिल के कमरा नंबर 7 में हृदय रोग से संबंधित मरीजों को देखेंगे. डॉ. उपाध्याय कार्डिक ओपीडी में हफ्ते के सोमवार, बुधवार और शुक्रवार के दिन मरीजों को देखेंगे. साथ ही अन्य दिन हृदय से संबंधित जांचें करने के अलावा इमरजेंसी तथा भर्ती मरीजों को भी देखेंगे. दून अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट की तैनाती के बाद मरीजों को बाहर जाकर महंगी फीस नहीं चुकानी पड़ेगी.