उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में अबतक 60 कोरोना मरीजों की पुष्टि, देश में आंकड़ा 40 हजार के पार - उत्तराखंड कोरोना अपडेट समाचार

ऋषिकेश एम्स में एक महिला स्टाफ नर्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 60 हो गई है. जबकि 39 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं.

DEHRADUN
उत्तराखंड में अबतक 60 कोरोना मरीजों की पुष्टि

By

Published : May 3, 2020, 8:06 PM IST

देहरादून: देश दुनिया के साथ देवभूमि उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. आज ऋषिकेश एम्स में एक महिला स्टाफ नर्स में कोरोना की पुष्टि होने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 60 हो गई है. वहीं देहरादून में एक महिला में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है, जिसके बाद चमन विहार इलाके को सील कर दिया गया है. वहीं अबतक देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच गया है.

मेडिकल बुलेटिन

उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. कल रुद्रपुर में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, वहीं, इससे पहले ऋषिकेश एम्स में एक मेडिकल ट्रेनी में कोरोना की पुष्टि हुई थी. जबकि कल देहरादून और हरिद्वार से एक-एक मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.

वहीं, राज्य में अबतक 39 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल, उत्तराखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या 22 है. वहीं, देश में बढ़ते मामलों को देखते हुये केंद्र सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया है. हालांकि, इस बार ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में पहले से अधिक छूट दी जाएगी, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियम पहले की तरह जारी रहेंगे.

मेडिकल बुलेटिन

ये भी पढ़े:देहरादून: कोरोना पॉजिटिव मरीजों में सुधार, 32 में से 20 डिस्चार्ज

जिला केस स्वस्थ
देहरादून 33 20
नैनीताल 10 08
उधम सिंह नगर 08 04
हरिद्वार 07 05
पौड़ी गढ़वाल 01 01
अल्मोड़ा 01 01

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को ऋषिकेश एम्स में एक महिला स्टाफ नर्स में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं इसके अलावा राहत की बात ये है कि देहरादून जिला रेड जोन से बाहर है.

गौर हो कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 40 हजार के पार हो गई है. इनमें से 28, 070 लोगों का इलाज चल रहा है. कुल संक्रमितों में से 10, 886 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. देश में संक्रमण के कारण अबतक 1306 लोगों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details