देहरादून: अनलॉक के बाद आरटीओ ने प्रतिदिन 15 लर्निंग लाइसेंस बनाने की अनुमति दी थी. लेकिन जिस तरह कोरोना काल में हालात में सुधार हो रहा है, वैसे ही आरटीओ प्रशासन ने लर्निंग लाइसेंस बनवाने में बढ़ोत्तरी कर दी है. इस कदम से लाइसेंस बनवाने वालों को राहत मिलेगी.
इसके साथ ही परमिट जारी करने में भी बढ़ोत्तरी की गई है. आज टैक्स जमा करने के साथ परमिट 25 से बढ़ाकर प्रतिदिन 50 कर दिया गया है. एआरटीओ द्वारका प्रसाद ने बताया कि आवेदकों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए प्रतिदिन लर्निंग लाइसेंस 15 से बढ़ाकर 30 कर दिये गये हैं. इसके साथ ही टैक्स जमा करने और परमिट जारी करने में भी वृद्धि की गई है.