उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून आरटीओ ने दी राहत, अब हर दिन बनेंगे 30 लर्निंग लाइसेंस - देहरादून आरटीओ प्रशासन न्यूज

कोरोना काल के कारण 22 मार्च से जून तक आरटीओ कार्यालय बंद रहा. अनलॉक के बाद कार्यालय खुला तो ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के पंजीकरण के लिए लंबी लाइनें लग गईं.

आरटीओ विभाग
आरटीओ विभाग

By

Published : Nov 19, 2020, 2:21 PM IST

देहरादून: अनलॉक के बाद आरटीओ ने प्रतिदिन 15 लर्निंग लाइसेंस बनाने की अनुमति दी थी. लेकिन जिस तरह कोरोना काल में हालात में सुधार हो रहा है, वैसे ही आरटीओ प्रशासन ने लर्निंग लाइसेंस बनवाने में बढ़ोत्तरी कर दी है. इस कदम से लाइसेंस बनवाने वालों को राहत मिलेगी.

इसके साथ ही परमिट जारी करने में भी बढ़ोत्तरी की गई है. आज टैक्स जमा करने के साथ परमिट 25 से बढ़ाकर प्रतिदिन 50 कर दिया गया है. एआरटीओ द्वारका प्रसाद ने बताया कि आवेदकों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए प्रतिदिन लर्निंग लाइसेंस 15 से बढ़ाकर 30 कर दिये गये हैं. इसके साथ ही टैक्स जमा करने और परमिट जारी करने में भी वृद्धि की गई है.

पढ़ें-मुख्यमंत्री दरबार पहुंचेगी भ्रष्टाचार की हर शिकायत, सरकारी सिस्टम पर नहीं विश्वास!

कोरोना काल के कारण 22 मार्च से जून तक आरटीओ कार्यालय बंद रहा. अनलॉक के बाद कार्यालय खुला तो ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के पंजीकरण के लिए लंबी लाइनें लग गईं. अभी भी करीब 40 हजार लोग ड्राइविंग लाइसेंस का इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details