उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नर्स भर्ती के नियम-शर्त बेरोजगारों को पड़ रहे भारी, कहां से लाएं 30 बेड वाले अस्पताल का अनुभव - Notification of nurses recruitment process in Uttarakhand

नर्सेज भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन पर्वतीय जिलों के युवाओं के लिए चिंंता का विषय बन रहा है. भर्ती के लिए फॉर्म 16 और 30 बेड से ज्यादा के अस्पताल में एक साल के अनुभव की शर्त रखी गई है.

Notification of nurses recruitment process raises concerns of unemployed
नर्सेज भर्ती प्रक्रिया के नोटिफिकेशन ने बढ़ाई बेरोजगारों की चिंता

By

Published : Dec 28, 2020, 6:37 PM IST

देहरादून: कोरोना काल में समाज के हर वर्ग को वायरस का दंश झेलना पड़ रहा है. कोरोना संक्रमण काल में कई युवा रोजगार की आस लगाए बैठे हुए हैं. चिंता की बात यह है कि संक्रमण की वजह से लागू लॉकडाउन में कई नौकरी पेशा लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. जिसके बाद आज भी कई लोग बेरोजगार हैं. नौकरी की आस और सरकार के नियम और शर्तें ऐसे ही बेरोजगार युवाओं की परेशानी को और बढ़ा रहे हैं.

ऐसे में उत्तराखंड सरकार की ओर से नर्सेज की भर्ती प्रक्रिया में नोटिफिकेशन से बेरोजगारों के चेहरे पर एक उम्मीद की किरण दिखाई दी थी. मगर राज्य में स्टाफ नर्स के पदों की भर्ती में सरकार की कड़ी शर्तों और नियमों ने युवाओं के नौकरी पाने के सपने को चकनाचूर कर के रख दिया है. पर्वतीय जिलों के युवाओं को भर्ती के लिए फॉर्म 16 और 30 बेड से ज्यादा के अस्पताल में एक साल के अनुभव की शर्त चिंता का विषय बन रही है.

पढ़ें-हरिद्वार रेप-हत्याकांड मामला: फरार एक लाख का आरोपी राजीव गिरफ्तार, परिजनों ने की फांसी की मांग

ऐसे में शर्त पूरी न करने वाले युवा भर्ती की रेस से बाहर हो गए हैं. युवाओं की मांग है कि सरकार पहले भर्ती करें, उसके बाद उन्हें प्रशिक्षित किए जाने की व्यवस्था करे.

पढ़ें-डॉक्टरों की सलाह पर दिल्ली रवाना हुए CM त्रिवेंद्र, पत्नी और बेटी भी वहीं कराएंगी कोरोना का इलाज

बता दें कि प्रदेश सरकार ने राज्य में नर्सों की कमी को पूरा करने के लिए 1,238 पदों की भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए आवेदनकर्ता को 1 साल के अनुभव के साथ ही फॉर्म 16 की शर्ते रखी गई हैं. इसके अलावा अनुभव प्रमाण पत्र 30 बेड से अधिक के अस्पताल का मांगा गया है. जबकि देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर जैसे जिलों को छोड़ दिया जाए, तो कहीं भी 30 बेड का कोई अस्पताल नहीं है.

पढ़ें-हरिद्वार कुंभ की फरवरी अंत तक जारी होगी अधिसूचना, जानिए कितने दिन का होगा महाकुंभ

स्टाफ नर्स की भर्ती में इन शर्तों की वजह से एनएचएम कार्यक्रम में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पद पर तैनात युवा भी स्टाफ नर्स भर्ती के लिए अयोग्य साबित हो रहे हैं. इस संबंध में नर्सेज एसोसिएशन के संरक्षक लक्ष्मी पुनेठा का कहना है कि स्टाफ नर्स के पदों की भर्ती के लिए लगाए गए नियम और शर्तों का नर्सेज एसोसिएशन विरोध करती है. उन्होंने कहा कि नर्सेज कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक दूसरे से मुलाकात न करके ऑनलाइन जुड़ रही हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले हुई बैठक में नर्सेज एसोसिएशन ने नियम और शर्तों को लेकर विरोध जताया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details