देहरादून:शासन ने मुनस्यारी और नंदानगर को नगर पंचायत बनाने की अधिसूचना जारी कर दी है. इस संदर्भ में प्रमुख सचिव शहरी विकास आरके सुधांशु ने अनंतिम अधिसूचना जारी की है. इसके बाद जिलाधिकारी की तरफ से इस पर स्पष्ट आख्या शासन को भेजी जाएगी.
मुनस्यारी और नंदानगर को नगर पंचायत बनाने के लिए अधिसूचना जारी, लोगों को मिलेगा लाभ - Dehradun latest news
Notification issued for Nagar Panchayats मुनस्यारी और चमोली नंदानगर के लोगों के लिए अच्छी खबर है. शासन ने नगर को नगर पंचायत बनाने की अधिसूचना जारी कर दी है. साथ ही शासन ने जिलाधिकारी को लोगों से आपत्ति और सुझाव लेने के लिए निर्देशित किया है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 31, 2023, 9:03 AM IST
जिलाधिकारी को लेने होंगे आपत्ति और सुझाव:उत्तराखंड के सीमावर्ती जिलों में नई नगर पंचायत बनाने के लिए अधिसूचना जारी हुई है. इसमें पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तो चमोली जिले के नंदानगर को नगर पंचायत बनाने की अधिसूचना जारी हुई है. इस संबंध में प्रमुख सचिव शहरी विकास आर के सुधांशु की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है. अब अधिसूचना जारी होने के बाद पिथौरागढ़ और चमोली जिले के जिलाधिकारी को इस संदर्भ में आपत्ति और सुझाव लेने होंगे, इसके बाद उनके द्वारा शासन को आख्या भेजनी है.
पढ़ें-गड़ीनेगी को नगर पंचायत बनाने की अधिसूचना जारी नहीं, सफाई कर्मियों ने बंद किया काम
लोगों को मिलेगा शहरी क्षेत्र की योजनाओं का लाभ:उत्तराखंड कैबिनेट की तरफ से इसको लेकर फैसला लिया गया था, जिस पर फिलहाल औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है. शहरी विकास विभाग की तरफ से इस पर अधिसूचना जारी होने के बाद जिलाधिकारी जिलों में इसके लिए आपत्तियां और सुझाव भी लेंगे, इसके बाद प्रक्रिया पूरी करने के बाद अंतिम अधिसूचना जारी होगी.चमोली जिले के नंदानगर के नगर पंचायत बनने के बाद इस क्षेत्र के करीब 2839 लोगों को शहरी क्षेत्र में मिलने वाली योजनाओं का लाभ मिलेगा. इसी तरह पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी के नगर पंचायत बनने के बाद यहां करीब 5307 लोगों को शहरी क्षेत्र की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा.