देहरादून:उत्तराखंड में पीपीएस अधिकारियों को प्रमोट करते हुए आईपीएस कैडर दिए जाने के बाद अब पीसीएस अधिकारियों के प्रमोशन की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. दरअसल राज्य में पीपीएस और पीसीएस अधिकारियों की पदोन्नति को लेकर एक ही दिन डीपीसी की गई थी. काफी दिन पहले ही पीपीएस अधिकारियों की पदोन्नति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई थी, लेकिन पीसीएस अधिकारियों का इंतजार लगातार बना हुआ था. ऐसे में इंतजार को खत्म करते हुए भारत सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है.
PCS में पदोन्नति होने से जुड़ी अधिसूचना जारी:उत्तराखंड में जिन पीसीएस अधिकारियों को अब IAS कैडर मिल रहा है. उसमें रवनीत चीमा, विनोद गिरि गोस्वामी, प्रशांत कुमार आर्य, आशीष कुमार भटगाई, प्रकाश चंद और दीप्ति सिंह शामिल हैं.