उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निकायों के लिए अधिसूचना जारी, डीएम नियुक्त हुए प्रशासक, 2 दिसंबर को संभालेंगे कार्यभार - सभी अध्यक्ष हो जाएंगे निवर्तमान

civic elections uttarakhand उत्तराखंड में 1 दिसंबर को जिला पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम के अध्यक्ष, मेयर और चैयरमैन निवर्तमान हो जाएंगे. शहरी विकास निदेशालय के अनुसार इनका कार्यकाल पूरा हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 30, 2023, 7:53 PM IST

देहरादून:राज्य में निकाय चुनाव की तारीख और सभी के कार्यकाल पूरे होने के बाद शासन ने राज्य की तमाम जिला पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम का कार्यकाल समाप्त होने के बाद आज जिला अधिकारी को प्रशासक नियुक्त किया है. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है. यानी कल से सभी अध्यक्ष, मेयर और चैयरमैन निवर्तमान हो जाएंगे.

84 नगर निकाय का कार्यकाल कल हो रहा पूरा:शहरी विकास निदेशालय के अनुसार साल 2018 में निर्वाचित 84 नगर निकाय का कार्यकाल 1 दिसंबर 2023 को पूरा होने वाला है. ऐसे में शहरी विकास मंत्रालय ने परिसीमन राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा था. जिसमें क्षेत्र बढ़ाने की वजह से वोटरों की सूची भी तैयार करने की बात कही गई थी. इन्हीं सब मामलों को देखते हुए चुनाव को आगे कराए जाने का आग्रह भी किया गया था.

शहरी विकास निदेशालय ने शासन को लिखा था पत्र:शहरी विकास निदेशालय ने शासन को पत्र लिखकर यह कहा 1 दिसंबर से अगले 6 महीने या फिर नए बोर्ड का गठन होने तक सभी जगह पर प्रशासन नियुक्त किया जाएं, क्योंकि सभी का कार्यकाल 1 दिसंबर को पूरा हो रहा है . तर्क यह भी दिया गया था कि परिसीमन राज्य निर्वाचन आयोग राज्य में मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया को पूरा कर रहा है, जो फरवरी महीने में पूरी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें:Bageshwar Bypolls Result: रसातल में गई यूकेडी, उपपा का भी सूपड़ा साफ, क्षेत्रीय दलों को मिले नोटा से भी कम वोट

कल से अध्यक्ष और मेयर हो जाएंगे निवर्तमान:लिहाजा इसी आधार पर निदेशालय ने उप नगर पालिका अधिनियम 1916 और उप नगर निगम अधिनियम 1959 के तहत नगर निकायों में प्रशासक तैनात करने की सिफारिश की थी, जिसे आज मान लिया गया है. अब एक दिसंबर के बाद तमाम जगहों के नगर पालिका अध्यक्ष नगर पंचायत और नगर निगम के मेयर ने निवर्तमान कहलाएंगे.

ये भी पढ़ें:बागेश्वर उपचुनाव में मिली जीत पर बोलीं पार्वती दास- जनता की उम्मीदों पर उतरूंगी खरा, करूंगी चहुंमुखी विकास

ABOUT THE AUTHOR

...view details