देहरादून:राज्य में निकाय चुनाव की तारीख और सभी के कार्यकाल पूरे होने के बाद शासन ने राज्य की तमाम जिला पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम का कार्यकाल समाप्त होने के बाद आज जिला अधिकारी को प्रशासक नियुक्त किया है. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है. यानी कल से सभी अध्यक्ष, मेयर और चैयरमैन निवर्तमान हो जाएंगे.
84 नगर निकाय का कार्यकाल कल हो रहा पूरा:शहरी विकास निदेशालय के अनुसार साल 2018 में निर्वाचित 84 नगर निकाय का कार्यकाल 1 दिसंबर 2023 को पूरा होने वाला है. ऐसे में शहरी विकास मंत्रालय ने परिसीमन राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा था. जिसमें क्षेत्र बढ़ाने की वजह से वोटरों की सूची भी तैयार करने की बात कही गई थी. इन्हीं सब मामलों को देखते हुए चुनाव को आगे कराए जाने का आग्रह भी किया गया था.
शहरी विकास निदेशालय ने शासन को लिखा था पत्र:शहरी विकास निदेशालय ने शासन को पत्र लिखकर यह कहा 1 दिसंबर से अगले 6 महीने या फिर नए बोर्ड का गठन होने तक सभी जगह पर प्रशासन नियुक्त किया जाएं, क्योंकि सभी का कार्यकाल 1 दिसंबर को पूरा हो रहा है . तर्क यह भी दिया गया था कि परिसीमन राज्य निर्वाचन आयोग राज्य में मतदाता सूची बनाने की प्रक्रिया को पूरा कर रहा है, जो फरवरी महीने में पूरी हो जाएगी.