उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जुबिन नौटियाल के पिता ने जरूरतमंद लोगों को बांटी राशन किट

जौनसार-बावर में बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल एक निजी संस्था की मदद से लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद रहे हैं. अब तक जुबिन 350 गांवों में 600 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट उपलब्ध करवा चुके हैं.

zubin-nautiyals-father-distributed-ration-kits-to-the-needy-people-in-jaunsar-bawar
जुबिन नौटियाल के पिता ने जरूरतमंद लोगों को बांटी राशन

By

Published : Oct 10, 2020, 7:29 PM IST

विकासनगर: कोरोनाकाल में जहां लोगों का रोजगार ठप पड़ा हुआ है, वहीं बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल एक निजी संस्था के माध्यम से जौनसार बावर के जरूरतमंद लोगों की मदद रहे हैं. जुबिन की ओर से लगातार क्षेत्र के लोगों को राशन किट वितरित कर रहे हैं. जुबिन नौटियाल के पिता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामशरण नौटियाल गांव-गांव जाकर जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित करने के साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दे रहे हैं.

जुबिन नौटियाल के पिता ने जरूरतमंद लोगों को बांटी राशन
जौनसार बावर में कोरोनाकाल में जुबिन नौटियाल ने लगभग 350 गांवों में 600 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट उपलब्ध करवाई. शनिवार को जौनसार बावर के साहिया में भी उनके पिता ने कई जरूरतमंद परिवारों को मदद पहुंचाई. इस दौरान रामशरण नौटियाल ने बताया कि 90% जौनसार बावर में जरूरतमंद लोगों को राशन किट उपलब्ध करवाई जा चुकी है. 10% जरूरतमंदों को 17 अक्टूबर तक राशन किट उपलब्ध कराई जाएगी.

पढ़ें-देहरादून को मिलेगी सौगात, रक्षामंत्री 28 सितंबर को दो अंडरपास का करेंगे शिलान्यास

पूरे जौनसार बावर में लगभग 6000 राशन किट वितरण किए जा चुका हैं. उन्होंने कहा जिन लोगों को राशन किट उपलब्ध नहीं हुई है उन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया प्रत्येक गांव से जरूरतमंद लोगों की सूची मांगी गई थी, जिसके हिसाब से ही ये मदद दी गई है. कोई जरूरतमंद अगर इसमें छूट गया हो तो उसे दोबारा मदद दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details