उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना महामारी के बीच दूनवासियों को मिल रही डेंगू से राहत - देहरादून में डेंगू के मरीज

देहरादून स्वास्थ्य विभाग के लिए ये राहत की खबर ये है कि इस बार जिले में डेंगू का कोई मामला सामने नहीं आया है. जिले में इस बार डेंगू का प्रकोप देखने को नहीं मिल रहा है.

dengu
डेंगू से राहत

By

Published : Oct 9, 2020, 10:43 PM IST

देहरादून:प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की बात ये है कि अभी तक देहरादून में डेंगू का कोई मरीज नहीं पाया गया है. हालांकि कोरोना के साथ ही विभागीय टीम डेंगू की रोकथाम के लिए भी जंग लड़ रही है.

कोरोना के खात्मे के साथ-साथ विभागीय टीम डेंगू रोधी अभियान भी निरंतर चला रही है. हालांकि इस दफा विभाग डेंगू को लेकर कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं दिखाई दे रहा है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने आशा वर्करों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नवंबर तक अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें-चमोली: अक्टूबर माह में भी खिला ब्रह्म कमल, जानिए विशेषज्ञों की राय

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी सुभाष चंद्र जोशी के मुताबिक, देहरादून में इस साल अभी तक डेंगू एलाइजा को कोई भी केस नहीं आया है. इसके लिए आशा वर्कर और स्वास्थ्य कार्यकर्ता लगातार क्षेत्रों की निगरानी कर रहे है. डेंगू की संभावना को देखते हुए विभागीय टीम लगातार क्षेत्रों में जाकर जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही पंपलेट आदि वितरित भी कर रही है.

इसके अलावा लोगों को डेंगू नियंत्रण के लिए सहयोग किए जाने की अपील भी की जा रही है. यदि कहीं पर मच्छर का लार्वा पाया जा रहा है तो उसे तुरंत नष्ट कर दिया जा रहा है. इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में लार्वेसाइट्स और इंसेक्टिसाइड का छिड़काव किया जा रहा है.

बता दें कि बीते साल विभाग को डेंगू का आखिरी केस 27 नवंबर को मिला था. डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू की संभावना अक्टूबर के आखिरी हफ्ते तक रहती है, लेकिन बीते वर्ष नवंबर की सर्दियों में डेंगू का केस मिलने के बाद विभाग इस बार कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है. इसलिए विभाग ने आशा और स्वास्थ्य वर्करों को निर्देश दिए हैं कि वह नवंबर तक अपने क्षेत्रों में लगातार निगरानी बनाकर रखें.

बीते 5 सालों के देहरादून में डेंगू के आंकड़े-

साल डेंगू के मरीजों मौत
2015 829 0
2016 1434 3
2017 366 0
2918 314 0
2019 4991 6

ABOUT THE AUTHOR

...view details