उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की खूबसूरती के कायल हुए नॉर्वेजियन राजनयिक एरिक, तुंगनाथ का वीडियो किया साझा

उत्तराखंड की खूबसूरती सभी की अपनी और आकर्षित करती है. नॉर्वेजियन राजनयिक एरिक सोलहेम भी उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य के दीवाने हो गए हैं. उन्होंने तुंगनाथ मंदिर का एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 3, 2022, 11:02 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 6:31 AM IST

देहरादून: नॉर्वेजियन राजनयिक एरिक सोलहेम भारत की सुंदरता और विविधता को देखकर मंत्रमुग्ध हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर पर हिमालयी राज्य उत्तराखंड में स्थित सबसे ऊंचे शिव मंदिर यानि तुंगनाथ मंदिर का वीडियो साझा किया है. वहीं, एरिक सोलहेम के द्वारा शेयर किये गये इस वीडियो को 720,000 से अधिक बार देखा गया है और इसे 50,000 से अधिक लोगों ने लाइक किया है.

नोर्वेजियन राजनयिक एरिक सोलहेम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि 'अतुल्य भारत! दुनिया का सबसे ऊंचा स्थित महादेव मंदिर. 5000 साल पुराना माना जाता है! उत्तराखंड'. वीडियो के 360 डिग्री दृश्य में दिखाई दे रहा है कि पहाड़ों में स्थित तुंगनाथ मंदिर को बर्फ ने पूरी तरह से ढक दिया है. वहीं, इस वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म 'केदारनाथ' का गीत "नमो नमो" भी सुनाई दे रहा है.

वहीं, राजनयिक एरिक सोलहेम के इस पोस्ट ने कई इंटरनेट यूजर का ध्यान अपनी और खींचा हैं. उनकी इस पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है. इस वीडियो को लोग अद्भुत बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह आश्चर्यजनक है कि मंदिर की वास्तुकला उत्कृष्ट है, यह हिमस्खलन और यहां तक की भूकंप से भी बचा है.'

दूसरे यूजर का कहना है कि 'तुंगनाथ महादेव मंदिर, पंच केदारों में से एक है. मंदिर तक का रास्ता बहुत ही शानदार है. इसके थोड़ा ऊपर चंद्रशिला है, जहां से हिमालय की चोटियों का 270 डिग्री चौड़ा दृश्य दिखाई देता है. अविश्वसनीय भारत'.

Last Updated : Oct 4, 2022, 6:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details