देहरादून:उत्तर भारत के राज्यों के साथ आपराधिक मामलों में पुलिस समन्वय को और अधिक मजबूत बनाने के लिए और क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए हरियाणा के गुरुग्राम में उत्तरी क्षेत्रीय पुलिस समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. हरियाणा पुलिस द्वारा आयोजित बैठक में उत्तराखंड के डीडीपी अशोक कुमार ने भी हिस्सा लिया.
बैठक में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर और दिल्ली जैसे उत्तरी राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शिरकत की. इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान उत्तर भारत में बेहतर कानून व्यवस्था और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए आपसी सामंजस्य बनाकर एक दूसरे का सहयोग करने पर आपसी रजामंदी हुई. इसके साथ ही बैठक में उत्तर भारत के राज्यों में अपराधों और उनके कारणों पर महत्वपूर्ण चर्चा करते हुए आधुनिक पुलिस को बढ़ावा देने और कानून व्यवस्था में एक दूसरे को सूचना आदान-प्रदान कर समय रहते रिस्पांस करने जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई.
आतंकवादियों पर शिकंजा कसने की रणनीति: डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि बैठक में आतंकवादियों-गैंगस्टरों और अन्य अपराधियों के बीच के गठजोड़, मादक पदार्थों की तस्करी जैसे संवेदनशीन मुद्दों पर चर्चा की गई. वहीं, तेजी से फैलते अपराध के ऊपर किस तरह से बेहतर तरीके से निगरानी रख साइबर क्रिमिनलों पर कार्रवाई की जाए, इस पर आपसी सामंजस्य से बनाया गया.
पढ़ें-छावला रेप केस: उत्तराखंड की निर्भया को इंसाफ कब? अभियुक्तों की फांसी की सजा पर SC में फैसला सुरक्षित
वहीं, संदिग्ध गतिविधि और आपराधिक क्रियाकलापों पर नजर बनाने के लिए ड्रोन का उपयोग कैसे बेहतर किया जाए, इस विषय पर तकनीकी पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ प्रभावी कार्रवाई को लेकर कार्य योजना बनाई गई. साथ ही जेलों में बंद आतंकवादियों व कुख्यात संगठित अपराधियों की गतिविधियों पर किस तरह और बेहतर तरीके नजर रखी जाए, जैसे कई विषयों को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई, ताकि देश में जनता को राहत देते हुए कानून और सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाई जा सके.