उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने दून रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण - Gm Ashutosh Gangal inspected Dehradun Railway Station

देहरादून रेलवे स्टेशन का उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने निरीक्षण किया.

General Manager Ashutosh Gangal
General Manager Ashutosh Gangal

By

Published : Sep 24, 2021, 8:12 AM IST

Updated : Sep 24, 2021, 8:20 AM IST

देहरादून:उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने देहरादून रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उसके बाद महाप्रबंधक ने उत्तराखंड के मुख्‍य सचिव के साथ एक बैठक की. बैठक के दौरान दोनों अधिकारियों ने राज्य में चल रही विभिन्न रेल परियोजनाओं की स्थिति पर विचार-विमर्श किया. बैठक के दौरान मुख्‍य सचिव ने महाप्रबंधक से सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का अनुरोध किया ताकि लोग नई सुविधाओं से लाभान्वित हो सकें. उन्होंने आश्वासन दिया कि इन परियोजनाओं को तीव्रता से पूरा करने के लिए राज्‍य प्रशासन द्वारा हर तरह से सहयोग किया जाएगा.

उत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने दून रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण.

इसके बाद महाप्रबंधक आशुतोष गंगल सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने राज्य में लोगों के लिए हर मौसम में उपलब्‍ध रहने वाले परिवहन माध्यम की सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने देहरादून-मोतीचूर रेल सेक्शन का निरीक्षण किया. इस सेक्शन को हाल ही में विद्युतीकृत किया गया है. इस रेल लाइन का एक हिस्सा प्रसिद्ध राजाजी नेशनल पार्क से होकर गुजरता है और दो महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन रायवाला और डोईवाला को भी विकसित किया जा रहा है. जहां से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन शुरू होगी.

पढ़ें:हरीश रावत की कथनी और करनी में बड़ा फर्क, 2012 में नहीं बनने दिया था दलित सीएम : अनिल बलूनी

महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने बताया कि देहरादून राजधानी होने की वजह से यहां से 24 कोचों की ट्रेन चलने चाहिए. इस मामले में भी अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है. साथ ही कोरोना से पूर्व चल रही सभी रेलगाड़ियों को चरणबद्ध तरीके से बहाल किया जाएगा और मांग बढ़ने पर और अधिक नई रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग ब्रॉडगेज लाइन परियोजना को पूरा करने के लिए रेलवे हर संभव प्रयास कर रही है ताकि राज्‍य के लोगों, पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को सुविधा मिल सके.

Last Updated : Sep 24, 2021, 8:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details