देहरादून: दीपावली के बाद अब छठ पर्व की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. लेकिन बात राजधानी देहरादून में रहने वाले उत्तर पूर्वी भारत के लोगों की करें तो यह लोग छठ पर्व मनाने को लेकर असमंजस में हैं. दरअसल, सरकार की ओर से छठ पर्व मनाए जाने को लेकर अब तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है. वहीं, दूसरी तरफ ब्रम्हपुरी इलाके में नगर निगम की ओर से अमृत योजना के तहत तैयार किए जा रहे छठ पार्क का कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है.
गौरतलब है कि ब्रह्मपुरी इलाके में तैयार किया जा रहा यह पार्क देहरादून का पहला छठ पार्क है. पहले उम्मीद की जा रही थी कि इस बार छठ पर्व के दौरान यहीं पर उत्तर पूर्वी भारत के लोग सूर्य को अर्घ देंगे. लेकिन अभी तक यहां काम पूरा नहीं हो पाया है. वहीं, इस मामले में मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है छठ पार्क में स्नान के लिए कुंड बनकर तैयार हो गया है. ऐसे में यदि प्रशासन अनुमति देता है तो यहां छठ पर्व मनाया जा सकता है, लेकिन फिलहाल प्रशासन के गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है.