देहरादून:राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में पिछले 48 घंटों से हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण सामान्य जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. बारिश की वजह से देहरादून के तापमान काफी गिरवाट दर्ज की गई है. जिससे शहर में ठिठुरन बढ़ गई है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
देहरादून की सड़कें बारिश के पानी से लबालब नजर आ रही है. जिस वजह से शहर की सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, इस भीषण ठंड के असर व्यापार पर भी पड़ रहा है, ऐसे में कम ही लोग बाजार का रुख कर रहे हैं और ठंड के मारे घरों में दुबके हुए हैं.
बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें पढ़ें- धनौल्टी में भारी बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटक, सोशल मीडिया पर सरकार से मांगी मदद
प्रदेश के पहाड़ी जिलों की बात कि जाए तो वहां भी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. केदारनाथ में सात फीट से ज्यादा बर्फ गिर चुकी है. मसूरी और धनौल्टी में भी भारी बर्फबारी हुई है. धनौल्टी में तो पर्यटक भी फंसे हुए हैं. पहाड़ों में बर्फबारी की वजह से कई गांव का संपर्क जिला मुख्यालयों से कटा हुआ है.
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को भी लोगों को राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. 9 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. वहीं, 9 जनवरी के बाद जैसे ही धूप खिलने से बर्फ पिघलनी शुरू होगी तो पूरे उत्तरभारत में शीतलहर का असर देखने के मिलेगा.