देहरादून:देहरादून रेलवे स्टेशन पर बनी दुपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए इस साल भी कोई ठेकेदार नहीं मिला. हलांकि, इसके लिए एक साल में तीन बार ऑनलाइन टेंडर की प्रक्रिया हुई लेकिन तीनों बार टेंडर में एक भी ठेकेदार नहीं मिल सका. इसके चलते एक साल से रेलवे स्टेशन की पार्किंग निशुल्क चल रही है. ऐसे में रेलवे स्टेशन प्रशासन को राजस्व नहीं मिल पा रहा है.
दून रेलवे स्टेशन पर वाहन पार्किंग ठेका में नहीं किसी को रुचि, रेलवे का हर प्रयास फेल - उत्तराखंड की खबर
पिछले एक साल से रेलवे स्टेशन पर बनी दोपहिया पार्किंग निशुल्क चल रही है. जिससे रेलवे प्रबंधन को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.
बता दें कि, पिछले एक साल से रेलवे स्टेशन पर बनी दोपहिया पार्किंग निशुल्क चल रही है. जिससे रेलवे प्रबंधन को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. पार्किंग का ठेका देने के लिए रेलवे प्रबंधन ने कई प्रयास किए. यहां तक की मंडल स्तर पर तीन बार टेंडर मांगे गए, पहला टेंडर 18 जून, दूसरा 26 जुलाई और 30 अक्टूबर को निकाला किया. लेकिन एक भी ठेकेदार ने आवेदन नहीं किया.
रेलवे स्टेशन डारेक्टर गणेश चंद ठाकुर ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर दोपहिया पार्किंग के लिए एक साल में तीन बार टेंडर निकल चुका है, लेकिन तीनों बार कोई भी ठेकेदार नहीं मिल सका है. जिसके चलते इस बार दोबारा ऑनलाइन टेंडर की प्रक्रिया की जाएगी. उनका कहना है कि पार्किंग न होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है साथ राजस्व में भी कमी आ रही है.