उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हिंदू युवा वाहिनी ने मंदिरों में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित का लगाया पोस्टर, प्रदेश महासचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज - non-Hindus Entry prohibited into temple

देहरादून के करीब 150 मंदिरों के बाहर, एक बैनर लिखा दिखाई दे रहा है. जिसमें 'यह तीर्थ हिंदुओं का पवित्र स्थल है, इसमें गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है' लिखा है. यह फरमान हिंदू युवा वाहिनी ने जारी किया है. मामले में हिंदू युवा वाहिनी महासचिव जीतू रंधावा के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

हिंदू  युवा वाहिनी का नया फरमान
हिंदू युवा वाहिनी का नया फरमान

By

Published : Mar 21, 2021, 8:05 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 6:19 AM IST

देहरादून: अगर आप मंदिरों में पूजा अर्चना करना चाहते हैं तो उसके लिए आपका इंसान होना ही काफी नहीं है, बल्कि आपका हिंदू होना भी आवश्यक है. आज के दौर में यह दकियानुसी बातें सुनकर भले ही आप चौक जाएं, लेकिन देहरादून के मंदिरों में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित वाले पोस्टर कुछ ऐसा ही बयां कर रहे हैं. जी हां, यह फरमान हिंदू युवा वाहिनी ने जारी किया है. इतना ही नहीं देहरादून के करीब 150 मंदिरों में बकायदा इस संदेश के साथ बैनर पोस्टर भी लगाए गए है. जिसमें 'यह तीर्थ हिंदुओं का पवित्र स्थल है, इसमें गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है' लिखा है. मामले में हिंदू युवा वाहिनी प्रदेश महासचिव जीतू रंधावा के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

देहरादून के करीब 150 मंदिरों के बाहर, एक बैनर लिखा दिखाई दे रहा है. जिसमें ये वाक्य लिखे हुए हैं. देहरादून के तमाम मंदिरों में हिंदू युवा वाहिनी ने ये बैनर लगाए हैं. ताकि किसी भी गैर हिंदू व्यक्तियों को मंदिरों में प्रवेश न दिया जाए. जिसके बाद से ही विवाद शुरू हो गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तत्काल मंदिरों के बाहर लगे बैनर पोस्टर को हटाना शुरू कर दिया है.

हिंदू युवा वाहिनी का नया फरमान

हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद हिंदुस्तानी ने बताया कि देश के तमाम हिस्सों से आये दिन मंदिरों में तोड़-फोड़, छेड़छाड़ समेत तमाम मामले सुनने को मिलते रहते हैं. जिसे देखते हुए हिंदू युवा वाहिनी प्रदेश संगठन ने निर्णय लिया है कि सबसे पहले राजधानी देहरादून के सभी मंदिरों में बैनर लगाए जाएं. हिंदुस्तानी ने बताया कि जिन मंदिरों के बाहर यह बैनर लगाए गए हैं, वह बैनर नहीं है, बल्कि विधर्मियों के लिए एक संकेत है कि मंदिरों में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है.

थाना कोतवाली नगर प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि बैनर पर लिखे मोबाइल धारक के बारे में जानकारी ली गई. मोबाइल नंबर जीतू रंधावा का निकला, जो हिंदू युवा वाहिनी का प्रदेश महासचिव है. जिसके खिलाफ धारा 153 (क) भारतीय दंड संहिता खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

ये भी पढ़ें:CM तीरथ की फिर फिसली जुबान, बोले- दो से ज्यादा बच्चे होते तो मिलता ज्यादा राशन

गोविंद हिंदुस्तानी ने कहा कि यह बैनर सभी गैर हिंदुओं के लिए एक संदेश है. यह कोई पिकनिक स्पॉट नहीं है कि यहां पर आकर वह तोड़फोड़ करेंगे. लिहाजा सुरक्षा के दृष्टिगत हिंदू युवा वाहिनी ने ऐसा कदम उठाया है. अभी फिलहाल जिला देहरादून के करीब 150 मंदिरों में यह बैनर लगाए गए हैं. इसके बाद प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भी ऐसे बैनर लगाए जाएंगे. यही नहीं, प्रदेश भर में हजारों बैनर लगाए जाएंगे, जिसकी शुरुआत राजधानी देहरादून से की गई है.

उन्होंने कहा अभी फिलहाल डोईवाला, विकासनगर, देहरादून, ऋषिकेश समेत अन्य क्षेत्रों के मंदिरों में बैनर लगाए जा चुके हैं. इसके बाद जल्द ही प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भी बैनर लगाए जाने की योजना है. मंदिर सार्वजनिक प्रॉपर्टी है, ऐसे में हिंदू समाज का हक है कि वह इस तरह का बैनर पोस्टर लगा सकते हैं. ताकि जिहादियों और विधर्मियों को मंदिर में प्रवेश करने से रोका जा सके. यह हिंदू समाज के लिए अच्छा कार्य है. लिहाजा इसके लिए अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है.

मंदिरों में बैनर लगाए जाने की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पुलिस टीम मंदिरों के बाहर से बैनर पोस्टर हटाने शुरू कर दिए. ताकि बैनर पोस्टर लगाए जाने को लेकर विरोध ना शुरू हो जाए. कुल मिलाकर देखें तो हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह देहरादून ही नहीं, बल्कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भी बैनर लगाएंगे.

Last Updated : Mar 22, 2021, 6:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details