विकासनगर:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पछवादून की चकराता, विकासनगर और सहसपुर विधानसभा के लिए कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. सभी प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है.
चकराता विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया है. तो वहीं, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी दर्शन डोभाल और निर्दलीय प्रत्याशी दौलत कुंवर ने भी अपना पर्चा दाखिल किया है. विकासनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी नवप्रभात, बीजेपी प्रत्याशी मुन्ना सिंह चाहन और आम आदमी पार्टी परवीन बंसल समेत कुल 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.
पढ़ें- गंगोत्री विधानसभा सीट से कर्नल कोठियाल ने किया नामांकन, उत्तराखंड नवनिर्माण का संकल्प दोहराया
सहसपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन्द्र शर्मा, भाजपा प्रत्याशी सहदेव सिंह पुंडीर और आप प्रत्याशी भरत सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दारान कांग्रेस नेता प्रताप सिंह ने कहा कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. भाजपा प्रत्याशी मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में उत्तराखंड में भी कई विकास कार्य किए हैं. विकासनगर से बीजेपी की जीत होगी. वहीं, विकासनगर विधानसभा से आम आदमी पार्टी से टिकट ना मिलने पर निर्दलीय चुनाव ताल ठोक रहे गुरमेल सिंह राठौड़ ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.