उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

21 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया होगी शुरू, देहरादून प्रशासन ने की तैयारी पूरी

21 जनवरी से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का नामांकन शुरू हो जाएगा. जिसको लेकर देहरादून जनपद में कलेक्ट्रेट सहित अन्य कार्यालयों में तैयारी पूरी कर ली गई है. इस बार कोविड प्रोटोकॉल के तहत नॉमिनेशन होगा.

nomination starts from 21st January
21 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया होगी शुरू

By

Published : Jan 20, 2022, 8:14 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 8:45 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार यानी 21 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसको लेकर देहरादून कलेक्ट्रेट परिसर में सभी तरह की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है. इस बार कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी अपना नॉमिनेशन कर पाएंगे.

जहां हर बार नामांकन प्रक्रिया के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष 10 लोग प्रत्याशी के साथ प्रस्तुत होते थे, अब उनकी संख्या कोविड-19 चलते मात्र 2 लोगों की कर दी गई है. वहीं चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन और रैलियों पर भी फिलहाल प्रतिबंध है. देहरादून जनपद में 10 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से राजपुर, कैंट, रायपुर, मसूरी और धर्मपुर विधानसभा के लिए देहरादून कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन के लिए अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं.

21 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया होगी शुरू.

वहीं, ग्रामीण क्षेत्र सहसपुर और विकास नगर विधानसभा के लिए तहसील विकासनगर में नामांकन प्रक्रिया होगी. जबकि चकराता विधानसभा का नामांकन कालसी में होगा. वही, डोईवाला विधानसभा का नामांकन डोईवाला तहसील में ही होगा और ऋषिकेश विधानसभा का नामांकन ऋषिकेश में ही होगा. सभी बूथों पर संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत ही 21 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया को पूरा करेंगे.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, 59 उम्मीदवारों में 6 महिलाओं को टिकट, खटीमा से लड़ेंगे धामी

देहरादून जनपद निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि 21 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए संबंधित रिटर्निंग अफसर को चुनाव आयोग निर्देशानुसार दिशा-निर्देश दिए गए हैं. नामांकन प्रक्रिया पूरी करने वाले रिटर्निंग अफसर को चुनाव आयोग अनुसार सभी तरह के प्रशिक्षण देने के साथ ही उम्मीदवारों कौन से नियम अनिवार्य रूप में पूरे करने हैं, इसके लिए व्यक्तिगत रूप में मीटिंग कर निर्देश दिए गए हैं.

वहीं, इस बार प्रत्याशियों के साथ 10 लोगों की जगह इस बार मात्र 2 ही लोग नामांकन के लिए रिटर्निग ऑफिसर के पास जा सकेंगे. इसके अलावा शक्ति प्रदर्शन और रैलियों पर फिलहाल प्रतिबंध है. हालांकि, वर्चुअल कार्यक्रम पर कोई पाबंदी नहीं है. वहीं, इंडोर मीटिंग के लिए कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए लगभग 300 लोगों की इजाजत है.

Last Updated : Jan 21, 2022, 8:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details