देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार यानी 21 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसको लेकर देहरादून कलेक्ट्रेट परिसर में सभी तरह की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है. इस बार कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी अपना नॉमिनेशन कर पाएंगे.
जहां हर बार नामांकन प्रक्रिया के दौरान रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष 10 लोग प्रत्याशी के साथ प्रस्तुत होते थे, अब उनकी संख्या कोविड-19 चलते मात्र 2 लोगों की कर दी गई है. वहीं चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नामांकन के दौरान शक्ति प्रदर्शन और रैलियों पर भी फिलहाल प्रतिबंध है. देहरादून जनपद में 10 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से राजपुर, कैंट, रायपुर, मसूरी और धर्मपुर विधानसभा के लिए देहरादून कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन के लिए अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं.
वहीं, ग्रामीण क्षेत्र सहसपुर और विकास नगर विधानसभा के लिए तहसील विकासनगर में नामांकन प्रक्रिया होगी. जबकि चकराता विधानसभा का नामांकन कालसी में होगा. वही, डोईवाला विधानसभा का नामांकन डोईवाला तहसील में ही होगा और ऋषिकेश विधानसभा का नामांकन ऋषिकेश में ही होगा. सभी बूथों पर संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत ही 21 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया को पूरा करेंगे.