देहरादून:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2019 के लिए नामांकन पत्र जमा करने का समय मंगलवार को पूरा हो गया है. नामांकन के आखिरी दिन नामांकन केंद्रों पर उम्मीदवारों की भारी भीड़ देखने को मिली. अब 25, 26 और 27 सितंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी. जिसके बाद 28 सितंबर को नाम वापसी की तिथि रखी गयी है.
पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले और दूसरे दिन नामांकन केंद्रों पर उम्मीदवारों की कम भीड़ देखने को मिली. इन दो दिनों में सिर्फ 7978 प्रत्याशियों ने ही नामांकन पत्र दाखिल किये. क्योंकि संशोधित पंचायती एक्ट लागू होने के बाद प्रत्याशियों में दो बच्चों को लेकर असमंजस की स्थिति थी. लेकिन संशोधित पंचायती एक्ट पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी. जिसके बाद राज्य सरकार हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है.