उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: नामांकन पत्र लेने के लिए उमड़ी भीड़, बिक्री के लिए लगाए गए स्टाल - vikasnagar panchayat election news

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजने के बाद से ही लोगों में दो बच्चों को लेकर प्रत्याशियों को पंचायत चुनाव के मैदान में उतारने की तैयारियां जोर पकड़ने लगी थी. लेकिन शासन द्वारा 3 बच्चे होने वाले प्रत्याशियों के लिए भी चुनाव लड़ने की अनुमति के बाद विकासनगर ब्लॉक में नामांकन पत्रों की खरीद के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.

नामांकन पत्र लेने के लिए उमड़ी भीड़

By

Published : Sep 20, 2019, 7:23 AM IST

विकासनगर:ब्लॉक में नामांकन पत्रों की खरीद के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिसके लिए बृहस्पतिवार को काफी संख्या में भीड़ लगी रही. हजारों की संख्या में उम्मीदवार और उनके समर्थक नामांकन पत्रों को खरीदने पहुंचे. जिसे देखते हुए विभाग द्वारा फॉर्म बिक्री के लिए 12 स्टाल लगाए गए थे.

पढ़ें-पंचायत चुनाव: अधिसूचना जारी होने के बाद आरक्षण में संशोधन पर प्रीतम सिंह ने कही यह बात


गौर हो कि विकासनगर ब्लॉक में नामांकन पत्रों की खरीद के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. विकासनगर ब्लॉक के अंतर्गत मतदान बूथ की बात की जाए तो इसमें बूथों की संख्या 208 बताई गई है. वहीं केंद्रों की संख्या 109 जबकि वॉर्ड सदस्य 569 और प्रधान की संख्या 53 साथ ही क्षेत्र पंचायत की संख्या 40 है, वहीं जिला पंचायत की संख्या 7 बताई गई है.

नामांकन पत्र लेने के लिए उमड़ी भीड़.


फॉर्म की बिक्री को लेकर अभी तक लगभग 500 के करीब बताई जा रही है. वहीं खंड विकास अधिकारी विकासनगर मीना बिष्ट ने बताया कि विकास नगर थाना क्षेत्र में 66 केंद्र संवेदनशील हैं. जिसमें 44 केंद्र अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं. जबकि थाना सहसपुर के अंतर्गत कुछ केंद्र विकास नगर ब्लॉक में आते हैं जिनकी जानकारी थाना सहसपुर से जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details