देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए संक्रमण की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए हैं. इसमें एक तरफ इन नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी कोरोना प्रसार को रोकने से जुड़े कार्यो को संपादित करना होगा तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य सुविधाओं पर निगरानी रखना भी होगा.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान आज कई मामलों पर चर्चा की गई. इस दौरान कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए और मौजूदा स्थितियों पर निगरानी रखने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती करने का भी निर्णय लिया गया. इस कड़ी में प्रभारी सचिव नीरज खैरवाल को प्रदेश में ऑक्सीजन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बिजली की आपूर्ति बेहतर तरीके से सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है. विनोद कुमार सुमन सचिव प्रभारी को नगर निकायों में सैनिटाइजेशन और सफाई व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी तैनात किया गया है.
पढ़ें-उत्तराखंड में शाम 7 बजे से नाइट कर्फ्यू, शहरों में दोपहर दो बजे के बाद नहीं खुलेंगी दुकानें
प्रभारी सचिव हरीश चंद्र सेमवाल प्रभारी सचिव को प्रदेश में लौट रहे प्रवासियों के लिए जरूरत के हिसाब से ग्रामीण क्वारंटाइन सेंटर स्थापित करने समेत साफ-सफाई और खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने जैसी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है.