रामनगर:उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (Uttarakhand Board of School Education) में उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (uttarakhand teacher eligibility test) पेपर फर्स्ट और सेकंड को लेकर उत्तराखंड बोर्ड में सभी नोडल परीक्षा केंद्र प्रभारियों की हुई बैठक.
बता दें कि आज रामनगर में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभागार में यूटेट फर्स्ट और यूटेट सेकंड परीक्षा के संबंध में सभी परीक्षा केंद्र प्रभारियों के साथ एक अहम बैठक हुई. बैठक में 29 शहरों के 29 परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे. परीक्षा आयोजन को लेकर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी और अपर सचिव एनसी पाठक ने सभी नोडल परीक्षा केंद्र प्रभारियों को अहम जानकारी और दिशा निर्देश दिए.