ऋषिकेश: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के प्रथम चरण में बना योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन अब खामियों को लेकर चर्चाओं में है. रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा से जुड़ी कई खमियां देखने को मिल रही है. अभी तक स्टेशन पर एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है, जो सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर रहा है.
दरअसल, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत योग नगरी ऋषिकेश में करीब ढाई सौ करोड़ रुपए की लागत से रेलवे स्टेशन तैयार किया गया है. इस स्टेशन से अब ट्रेनों का संचालन शुरू होना बाकी है. रेलवे के सेफ्टी कमिश्नर से लेकर तमाम अधिकारी स्टेशन से ट्रेनों का ऑपरेशन शुरू करने के लिए हरी झंडी दिखा चुके हैं. यहां तक की शनिवार को स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने भी स्टेशन की व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया, लेकिन इस सब के बीच रेलवे सेफ्टी कमिश्नर से लेकर उत्तर रेलवे के जीएम तक को एक बड़ी खामी नहीं पकड़ पाए.