देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना का लेकर जनता में डर बना हुआ है. ऐसे में लोग कोरोना जांच कराने के लिए भी घरों से कम ही बाहर निकल रहे हैं. वहीं, देहरादून के सरकारी हॉस्पिटलों में जांच के लिए लंबी लाइन लगी हुई है. इन हालातों में कोरोना फैलना का खतरा और बढ़ रहा है. लोग ज्यादा बाहर न निकलें इसके लिए देहरादून में प्राइवेड लैब्स को होम सैंपल क्लेक्शन की परमिशन दी गई है, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, ताकि लोगों को अपना टेस्ट कराने के लिए ज्यादा परेशानी न झेलनी पड़े. लेकिन किसी भी नंबर पर डायल करने के बाद कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है, जिससे लोग काफी परेशान है. कुछ लोगों ने अपनी परेशानी सोशल मीडिया पर शेयर की है.
एक तरफ जहां दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय और कोरोनेशन हॉस्पिटल में जांच कराने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. तो वहीं लोगों को अधिकृत प्राइवेट लैबों से जांच कराने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना की जांच को लेकर प्राइवेट लैब की ओर से कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है. सैंपल लेने के लिए अधिकृत की गई प्राइवेट लैबों की ओर से नंबर तो जारी किए गए है, लेकिन होम कलेक्शन के लिए जारी अधिकांश नंबरों पर कोई उत्तर नहीं मिल रहा है, जो नंबर मिल रहे हैं वह या तो व्यस्त या कॉल का कोई रिस्पांस नहीं दे रहे हैं.