उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच अभिभावकों को राहत, फीस का दबाव डालने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई

प्रदेश सरकार की तरफ से सभी प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि अभिभावकों पर फीस के लिए कोई दबाव न डाला जाए. सरकार के निर्देश का पालन न करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

school fees
फीस को लेकर दबाव नहीं बना सकते प्राइवेट स्कूल.

By

Published : Apr 18, 2020, 6:34 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 7:28 PM IST

देहरादून: कोरोना महामारी के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच सभी स्कूल और कॉलेज बंद हैं. वहीं, देहरादून प्रशासन ने सभी स्कूलों को आदेश दिये हैं कि लॉकडाउन के कारण परिजनों पर फीस को लेकर दबाव न बनाया जाए.

फीस को लेकर दबाव नहीं बना सकते प्राइवेट स्कूल.

प्रशासन की तरफ से सभी कॉलेज प्रबंधन को आदेश दिये गये हैं कि कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जाए. साथ ही प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि अगर कोई संस्थान आदेशों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:ऑनलाइन खाना मंगाने से लोग कर रहे परहेज, जानिए क्या है दिल्ली कोरोना कनेक्शन

राज्य सरकार ने लॉकडाउन के दौरान सभी प्राइवेट स्कूलों को निर्देशित किया है कि अभिभावकों पर फीस के लिए कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा. साथ ही सभी स्कूलों को बच्चों के कोर्स के अनुसार ऑनलाइन पढ़ाने के लिए कहा गया है. वहीं, फीस का दबाव बनाने पर स्कूल मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के कारण सभी स्कूल बंद हैं. सभी स्कूलों को सरकार के आदेशों का पालन करना होगा. यदि किसी अभिभावक पर फीस के लिए दबाव बनाया जाता है तो सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

Last Updated : Apr 18, 2020, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details