उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश कृषि उत्पादन मंडी में अब बिना पास नहीं मिलेगी एंट्री - Rishikesh Agricultural Produce Market

कोरोना वायरस को देखते हुए ऋषिकेश कृषि उत्पादन मंडी समिति ने मंडी के भीतर आने वालों के लिए पास जारी करने की व्यवस्था की है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.

Rishikesh
ऋषिकेश कृषि उत्पादन मंडी में अब बिना पास नही मिलेगी एंट्री

By

Published : May 9, 2020, 7:38 PM IST

ऋषिकेश: कोरोना वायरस को देखते हुए ऋषिकेश कृषि उत्पादन मंडी समिति ने मंडी के भीतर आने वालों के लिए पास जारी करने की व्यवस्था शुरू की है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. वहीं, मंडी समिति ने सभी फुटकर और बड़े व्यापारियों के साथ-साथ छोटे कर्मचारियों के भी पास जारी करेगी, बिना पास के मंडी में किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी.

बता दें, कृषि उत्पादन मंडी समिति ऋषिकेश में फुटकर विक्रेताओं की बढ़ती भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. लिहाजा, अब मंडी समिति अध्यक्ष विनोद कुकरेती इस पर हरकत में आए हैं, उन्होंने मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन कराने के लिए क्षेत्र के तमाम फुटकर फल-सब्जी विक्रेताओं के लिए पास का नियम लागू किया है. शुरुआती चरण में करीब 250 विक्रेताओं को पास जारी कर दिए गए हैं, जबकि लगभग 1000 फुटकर विक्रेताओं को पास जारी किया जाना है. पास सिस्टम से भी नियम का पालन नहीं होने पर मंडी कैंपस में ऑड इवन व्यवस्था को लागू किया जाएगा.

मंडी में बिना पास नहीं मिलेगी एंट्री.

पढ़े-रुद्रपुर: दो युवतियों ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, कोरोना वायरस बीमारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का होना बेहद आवश्यक है, साथ ही भीड़भाड़ कम होना भी बहुत जरूरी है. यही कारण है कि ऋषिकेश कृषि उत्पादन मंडी समिति ने यह फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details