ऋषिकेश: कोरोना वायरस को देखते हुए ऋषिकेश कृषि उत्पादन मंडी समिति ने मंडी के भीतर आने वालों के लिए पास जारी करने की व्यवस्था शुरू की है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. वहीं, मंडी समिति ने सभी फुटकर और बड़े व्यापारियों के साथ-साथ छोटे कर्मचारियों के भी पास जारी करेगी, बिना पास के मंडी में किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी.
बता दें, कृषि उत्पादन मंडी समिति ऋषिकेश में फुटकर विक्रेताओं की बढ़ती भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. लिहाजा, अब मंडी समिति अध्यक्ष विनोद कुकरेती इस पर हरकत में आए हैं, उन्होंने मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन कराने के लिए क्षेत्र के तमाम फुटकर फल-सब्जी विक्रेताओं के लिए पास का नियम लागू किया है. शुरुआती चरण में करीब 250 विक्रेताओं को पास जारी कर दिए गए हैं, जबकि लगभग 1000 फुटकर विक्रेताओं को पास जारी किया जाना है. पास सिस्टम से भी नियम का पालन नहीं होने पर मंडी कैंपस में ऑड इवन व्यवस्था को लागू किया जाएगा.