देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का आज कोई मामला नहीं आया है. इस तरह पिछले 48 घंटों में उत्तराखंड में एक भी व्यक्ति को कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है. हालांकि, प्रदेश में संक्रमण के मामलों की संख्या 35 हो चुकी है. उधर, स्वास्थ्य विभाग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत और डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने राज्य कोरोना वायरस से जुड़ी तमाम जानकारियां दी.
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में पिछले 48 घंटो में कोई भी कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है. अभी प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की तादात 35 पहुंच चुकी है. जिनमें से 5 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. प्रदेश में अभी तक कुल 1688 सैम्पल जांच के लिए भेजे गये हैं. जिनमें से 1320 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 333 सैम्पलों की रिपोर्ट आना बाक़ी है. आज आई सभी 101 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव हैं. आज के हेल्थ बुलेटिन में अपर सचिव स्वास्थ्य ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार की अपेक्षा आज इंस्टिट्यूट क्वारंटीन में बढ़ोत्तरी हुई है. उनके अनुसार अब इसकी संख्या 3770 पहुँच चुकी है.