देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजर चार बड़े जनपदों में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन का आदेश दिया था. जिसके बाद से व्यापारियों में इस फैसले को लेकर खासी नाराजगी दिख रही थी. वहीं, अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार और रविवार को लॉकडाउन के अपने फैसले को वापस ले लिया है. बताया जा रहा है कि रक्षा बंधन के त्योहार को देखते हुए सरकार ने ये निर्णय लिया है.
बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए हर शनिवार और रविवार को किए जा रहे पूर्ण लॉकडाउन के फैसले को इस बार अमल में नहीं लाया जाएगा. बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन को देखते हुए प्रदेशवासियों को राहत दी गई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार को इसके मद्देनजर आदेश देते हुए लॉकडाउन न किए जाने के लिए कहा है.
पढ़ें-एक तारीख से रात का कर्फ्यू खत्म, 31 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल