उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी: अब टिम्मरसैंण महादेव गुफा के दर्शनों के लिए नहीं होगी इनरलाइन पास की जरूरत - टिम्मरसैंण महादेव गुफा के दर्शन

अगर आप चमोली जनपद की नीति घाटी स्थित टिम्मरसैंण महादेव गुफा के दर्शन करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि, अब केंद्र सरकार ने टिम्मरसैंण महादेव गुफा के दर्शनों के लिए इनरलाइन पास की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है.

dehradun
टिम्मरसैंण महादेव गुफा के दर्शनों के लिए नहीं होगी इनरलाइन पास की जरूरत

By

Published : Dec 8, 2020, 3:53 PM IST

देहरादून:लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अब केंद्र सरकार ने टिम्मरसैंण महादेव गुफा के दर्शनों के लिए इनरलाइन पास की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है. जिससे अब आप बिना इनरलाइन पास के भी आसानी से टिम्मरसैंण महादेव गुफा का रुख कर सकेंगे.

नहीं होगी इनरलाइन पास की जरूरत.

पढ़ें -ईटीवी की खबर पर लगी मुहर, उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय के अधिकार बढ़े

चमोली जनपद की नीति घाटी स्थित टिम्मरसैंण महादेव गुफा दिखने में हुबहू जम्मू कश्मीर की अमरनाथ गुफा के समान है. टिम्मरसैंण बाबा बर्फानी गुफा में प्रवेश से पहले पहाड़ी से गिरने वाली जल धारा से भक्तों को स्वत: स्नान होता है. वहीं, इस गुफा में बाबा बर्फानी के बर्फ से बने पांच से अधिक प्राकृतिक शिवलिंग विराजमान हैं, जिसमें से एक शिवलिंग 12 फीट ऊंचा भी है.

मीडिया से मुखातिब होते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि अगले साल मार्च माह में नीति घाटी स्थित टिम्मरसैंण महादेव गुफा को पर्यटकों के लिए खोला जाएगा. इस दौरान पर्यटकों को इनर लाइन पास की जरूरत नहीं पड़ेगी.

वहीं, दूसरी तरफ दूरदराज से आने वाले पर्यटकों को बाबा बर्फानी के दर्शनों में किसी तरह की कोई दिक्कतें पेश न आए इस बात को ध्यान में रखते हुए उचित व्यवस्थाएं भी की जाएगी. वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि टिम्मरसैंण महादेव गुफा भारत तिब्बत सीमा पर मौजूद है, ऐसे में इस क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने से ना सिर्फ देश की सुरक्षा की दृष्टि से इसका लाभ मिलेगा. जबकि, दूसरी तरफ आसपास के ग्रामीण इलाकों का भी विकास हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details