उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Joshimath Crisis Bulletin: नहीं बढ़ रही दशहत की दरार, पानी का डिस्चार्ज लेवल हुआ कम - Disaster Management Secretary Ranjit Kumar Sinha

जोशीमठ में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. यहां दरारों वाले भवनों की संख्या भी नहीं बढ़ रही है. साथ ही पानी का डिस्चार्ज लेवल भी दिनों दिन कम होता जा रहा है, जो राहत वाली खबर है. इसके अलावा जोशीमठ में राहत और बचाव कार्य जोरों पर चल रहे हैं.

joshimath Sinking Bulletin
जोशीमठ में पानी का डिस्चार्ज लेवल हुआ कम

By

Published : Jan 28, 2023, 6:16 PM IST

देहरादून/चमोली: जोशीमठ आपदा में राहत वाली खबर सामने आई है. जोशीमठ में दरारों वाले भवनों की संख्या में फिलहाल कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. पानी का डिस्चार्ज लेवल भी घट गया है. अब यहां पानी का डिस्चार्ज घटकर 170 एलपीएम हो गया है. जोशीमठ में अग्रिम राहत के तौर पर 3.50 करोड़ रुपए की धनराशि 233 प्रभावित भू स्वामियों को बांट दी गई है. प्रभावित 105 किरायेदारों को 52.50 लाख रुपए की धनराशि तत्काल राहत के तौर पर दी गई है.

आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने जोशीमठ में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया जोशीमठ में प्रारंभ में निकलने वाले पानी का डिस्चार्ज जो 6 जनवरी 2023 को 540 एलपीएम था, वर्तमान में घटकर 170 एलपीएम हो गया है. अस्थायी रूप से चिन्हित राहत शिविरों में जोशीमठ में कुल 661 कक्ष हैं. जिनकी क्षमता 2957 लोगों की है. पीपलकोटी में 491 कक्ष हैं, जिनकी क्षमता 2205 लोगों की है. अभी तक 863 भवनों में दरारें आई हैं. दरारों वाले भवनों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है.

पढे़ं-Joshimath Sinking: सड़कों पर हजारों लोग, कराह रहे प्रभावित, फिर भी आपदा सचिव के लिए सब 'ALL IS WELL'

आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया गांधीनगर में एक, सिंहधार में 2, मनोहरबाग में 5 और सुनील में 7 क्षेत्र/वार्ड असुरक्षित घोषित किए गए हैं. 181 भवन असुरक्षित क्षेत्र में स्थित है. 248 परिवार सुरक्षा के दृष्टिगत अस्थायी रूप से विस्थापित किये गये हैं. विस्थापित परिवार के सदस्यों की संख्या 900 है. 41 प्रभावित परिवार रिश्तेदारों या किराए के घरों में चले गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details