देहरादून/चमोली: जोशीमठ आपदा में राहत वाली खबर सामने आई है. जोशीमठ में दरारों वाले भवनों की संख्या में फिलहाल कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. पानी का डिस्चार्ज लेवल भी घट गया है. अब यहां पानी का डिस्चार्ज घटकर 170 एलपीएम हो गया है. जोशीमठ में अग्रिम राहत के तौर पर 3.50 करोड़ रुपए की धनराशि 233 प्रभावित भू स्वामियों को बांट दी गई है. प्रभावित 105 किरायेदारों को 52.50 लाख रुपए की धनराशि तत्काल राहत के तौर पर दी गई है.
आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने जोशीमठ में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया जोशीमठ में प्रारंभ में निकलने वाले पानी का डिस्चार्ज जो 6 जनवरी 2023 को 540 एलपीएम था, वर्तमान में घटकर 170 एलपीएम हो गया है. अस्थायी रूप से चिन्हित राहत शिविरों में जोशीमठ में कुल 661 कक्ष हैं. जिनकी क्षमता 2957 लोगों की है. पीपलकोटी में 491 कक्ष हैं, जिनकी क्षमता 2205 लोगों की है. अभी तक 863 भवनों में दरारें आई हैं. दरारों वाले भवनों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है.