देहरादून:बच्चों के हक में उत्तराखंड शासन ने एक आदेश जारी किया है. जिसका पालन ना करना स्कूलों को भारी पड़ सकता है. शासन की तरफ से सचिव शिक्षा आर. मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी कर ऐसे सभी विद्यालयों के पंजीकरण निरस्त करने के आदेश दिए हैं, जो बच्चों पर अनावश्यक पढ़ाई का बोझ डाल रहे हैं. आदेश में ज्यादा होमवर्क देने वाले स्कूलों पर भी कार्रवाई की बात कही गई है.
आदेश में कहा गया है कि कक्षा 1 और 2 तक के बच्चों को स्कूल द्वारा कोई होमवर्क नहीं दिया जाए. यही नहीं क्लास 3 में 2 घंटे प्रति माह का गृह कार्य ही हफ्ते में दिया जाए. इसके अलावा कक्षा 1 और 2 में भाषा और गणित जबकि कक्षा 3 से 5 में भाषा, गणित और पर्यावरण विज्ञान के अलावा कोई विषय नहीं पढ़ाए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके साथ ही स्कूलों में महज सीबीएसई द्वारा लागू एनसीईआरटी की किताबें ही पढ़ाए जाने की बात कही गई है.