देहरादून:स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत विकास कार्य और अन्य योजना से शहर को नया रूप दिया जा रहा है लेकिन योजना में आग बुझाने के इंतजाम को लेकर कोई प्लान नहीं किया गया है. शहर में लगे 68 फायर हाईड्रेंट खराब हो चुके हैं. वहीं, स्मार्ट सिटी ने आग बुझाने के संसाधनों की आवश्यकता पर नहीं सोचा है. अग्निशमन विभाग ने स्मार्ट सिटी से जानकारी ली तो स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट में फायर हाईड्रेंट लगाने की व्यवस्था नहीं है. अब सवाल यह उठता है कि आग लगने की स्थिति में अग्निशमन विभाग पानी की व्यवस्था कहां से करेगा.
पहले देहरादून शहर में 68 फायर हाईड्रेंट थे. लेकिन देहरादून में सड़क निर्माण और नियोजित विकास के चलते 68 फायर हाईड्रेंट सड़कों के नीचे दब गए हैं. वर्तमान में सिर्फ दो ही फायर हाईड्रेंट काम कर रहे हैं. वर्तमान में 94 फायर हाईड्रेंट लगाने के लिए पत्राचार किया जा रहा है. शासन द्वारा अनुमति मिलेगते ही फायर हाईड्रेंट लगने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. फायर उपनिदेशक संदीप राणा ने बताया है की स्मार्ट सिटी के तहत 15 फायर हाईड्रेंट लगाने का प्रस्ताव हुआ है.