उत्तराखंड

uttarakhand

AIIMS ऋषिकेश के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे अमित शाह, थर्मल स्क्रीनिंग से मिलेगी एंट्री

By

Published : Mar 13, 2020, 4:58 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 5:49 PM IST

AIIMS ऋषिकेश के दूसरे दीक्षांत समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे.

Aiims
AIIMS ऋषिकेश का दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे अमित शाह

ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शनिवार को दूसरे दीक्षांत समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाम मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इस दौरान अमित शाह मेडिकल और नर्सिंग के छात्रों को डिग्रियां और मेडल देंगे. केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पुख्ता इंतजाम करने में जुटा है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी स्टूडेंट्स और अतिथियों को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा. इसके साथ ही एम्स प्रशासन सभी स्टूडेंट्स और अतिथियों को हैंड सेनिटाइजर के इस्तेमाल को कहा है.

AIIMS ऋषिकेश का दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे अमित शाह

ये भी पढ़ें:कोरोना संकट: सीएम त्रिवेंद्र का डोईवाला दौरा रद्द, 18 मार्च को होना था कार्यक्रम

अमित शाह शनिवार सुबह 11 बजे एम्स में बने हेलीपैड पर उतरकर दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे. एम्स ऋषिकेश के दूसरे दीक्षांत समारोह में अमित शाह 251 मेडिकल छात्र-छात्राओं को डिग्रियां और 13 छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान करेंगे. इसके साथ ही 132 छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक सर्टिफिकेट भी देंगे. एम्स के दीक्षांत समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री के अलावा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मानव एवं संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

Last Updated : Mar 13, 2020, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details