ऋषिकेश: वीकेंड पर ऋषिकेश में उमड़ी लाखों पर्यटकों की भीड़ से तीर्थनगरी जाम हो गई. जिसके कारण पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ऋषिकेश में लगे जाम का डीजीपी अशोक कुमार ने संज्ञान लिया. जिसके बाद उन्होंने नया ट्रैफिक प्लान बनाकर उसे लागू करने के ऋषिकेश, मुनी की रेती और लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को निर्देशित किया है.
डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक शुक्रवार शाम से सोमवार की सुबह तक हरिद्वार की ओर से आने वाले पर्यटकों के वाहन नेपाली फार्म से भानियावाला रानीपोखरी होते हुए नटराज चौक से तपोवन शिवपुरी की ओर भेजे जाएंगे. श्रीनगर की ओर से आने वाले ट्रैफिक को गरुड़ चट्टी, लक्ष्मण झूला बाईपास बैराज होते हुए चीला मार्ग से हरिद्वार की ओर भेजा जाएगा. बैराज पुल से इस दौरान लक्ष्मण झूला की ओर पर्यटकों के वाहनों की नो एंट्री रहेगी. डीजीपी के मुताबिक इस रूट प्लान के लागू होने से ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर वाहनों का दबाव कम होगा. जिससे कुछ हद तक जाम से निजात मिलेगी.