ऋषिकेश: शहर कोतवाली में एक बार फिर मास्क और सैनिटाइजेशन के बिना पहुंचने वालों के लिए नो एंट्री कर दी गई है. लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया है.
कोतवाली पुलिस ने नियमों का पालन कराने के लिए बकायदा प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिंग कर एक पुलिसकर्मी की तैनाती की है, जो कोतवाली में मास्क पहनकर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग करेगा. टेंपरेचर अधिक मिलने वाले व्यक्ति को कोतवाली में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.