उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में नहीं मिला कोरोना पॉजिटिव केस, 481 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव - देहरादून न्यूज

उत्तराखंड में कोरोना के मामले में राहत वाली खबर आई है. गुरुवार को 481 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. साथ ही लैब से अभी 257 मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

uttarakhand
दून मेडिकल

By

Published : May 7, 2020, 5:00 PM IST

Updated : May 25, 2020, 3:02 PM IST

देहरादून: राज्य के लिए राहत वाली खबर है. स्वास्थ विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया. वहीं, लैब से आई रिपोर्ट के मुताबिक आज सबसे अधिक 481 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

प्रदेश में अब तक कुल 8138 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. वहीं, लैब से अभी 257 मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है. प्रदेश में अब तक कुल 61 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें से 39 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए हैं. फिलहाल राज्य में 21 पॉजिटिव केस एक्टिव हैं. जिसमें देहरादून से 13, हरिद्वार से 2, नैनीताल से 2 और उधम सिंह नगर से 4 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

पढ़ें:हे भगवान... अब आपको भी नहीं बख्श रहे चोर, दानपात्र से पार नकदी

वहीं, गुरुवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से 258 कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. अब तक 8783 मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे जा चुके हैं. अब तक कुल 8069 लोगों को होम क्वारंटाइन और 3110 लोगों को फैसिलिटी क्वारंटाइन में रखा जा चुका है. साथ ही प्रदेश में 1196321 लोगों ने अब तक आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड किया है.

Last Updated : May 25, 2020, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details