उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन दिन से उत्तराखंड में नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव, देश में संक्रमितों की संख्या 56 हजार के पार

कोरोना महामारी के बीच उत्तराखंड से राहत भरी खबर सामने आई है. प्रदेश में पिछले तीन दिनों में कोई भी नया कोरोना केस सामने नहीं आया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 है. गुरुवार को 481 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. साथ ही लैब से अभी 257 मरीजों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं, देश में कोरोना संक्रमित की संख्या 56 हजार के पार जा चुकी है.

uttarakhand
उत्तराखंड से राहतभरी खबर

By

Published : May 7, 2020, 9:05 PM IST

Updated : May 8, 2020, 10:48 AM IST

देहरादून: देश में जहां कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. वहीं, उत्तराखंड से राहत भरी खबर सामने आ रही है. प्रदेश में पिछले 3 दिनों से कोई भी कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने नहीं आया है. जिसके बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य महकमा ने राहत की सांस ली है. वहीं देश में अबतक 56,342 संक्रमित पाए गए हैं और 1,886 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि पिछले 24 घंटे में 3,390 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.

उत्तराखंड में अब तक कुल 8138 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. वहीं, अभी 257 मरीजों की रिपोर्ट लैब से आनी बाकी है. प्रदेश में अब तक कुल 61 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें से 39 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में 21 पॉजिटिव केस एक्टिव हैं. जिसमें देहरादून से 13, हरिद्वार से 2, नैनीताल से 2 और उधम सिंह नगर से 4 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

उत्तराखंड से राहतभरी खबर

ये भी पढ़े:दून मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स का खुलासा, कोरोना का असर हो रहा है कम!

वहीं, आज प्रदेश के विभिन्न जिलों से 258 कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. अब तक 8783 मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे जा चुके हैं. अब तक कुल 8069 लोगों को होम क्वारंटाइन और 3110 लोगों को फैसिलिटी क्वारंटाइन में रखा जा चुका है. साथ ही प्रदेश में 11,96,321 लोगों ने अब तक आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड किया है.

Last Updated : May 8, 2020, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details